ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हर मौके पर श्रेय लेने वाले नरेंद्र मोदी का आतंकियों को मौत के घाट उतारने पर चुप्पी साधे रहना काफी रहस्यमयी लग रहा है। मायावती विरोधियों को उनके ही हथियार से दांव देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर ज्वलंत मुद्दों पर अब त्वरित टिप्पणी पोस्ट करती हैं।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं, जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम नरेंद्र मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं क्यों? आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात है, परन्तु पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है? उन्होंने यह भी ट्वीट किया है कि वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिंतित है।

फिर भी ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) विकास दर पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इसपर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख