ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में हर मतदान केंद्र पर 'बूथरक्षक' तैनात करेगी। पार्टी का कहना है कि उसके यह बूथरक्षक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोकेंगे पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने बैलट पेपर के जरिये मतदान कराने की विपक्ष की मांग ठुकरा दी है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों के सभी 163331 बूथ पर रक्षक तैनात करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सपा के यह बूथरक्षक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी ) के उम्मीदवारों के चुनाव क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रों पर तैनात किये जायेंगे। चौधरी ने बताया कि मतदान के दौरान बूथरक्षक ईवीएम से छेड़छाड़ के अलावा मतदान पर्ची छापने वाली वीवीपैट मशीनों पर भी नजर रखेंगे। इसके अलावा वह लोगों को आसानी से बूथों तक पहुंचाने और मतदान कराने में सहयोग भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यादव ने समाजवादी युवजन सभा के कार्यकतार्ओं को बूथ नहीं बंटने देंगे, वोट नहीं घटने देंगे का नारा भी दिया है।

उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं से कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को रोकने के लिये वे सपा-बसपा गठबंधन को मजबूत करें। चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बूथरक्षक घर-घर जायेंगे और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुये विकास और मौजूदा सरकार की नाकामियां मतदाताओं को बताने का भी काम करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख