ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को सबसे बड़े निवेश स्थान के रूप में स्थापित करना और औद्योगिक विकास को नए आयाम देना ही प्रदेश सरकार का ध्येय है। यह सब व्यवस्थाएं सुचारू काम करें इसके लिए राज्य सरकार अनुकूल वातावरण बनाने के प्रयास कर रही है। यह बातें प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कही। सीआईआई उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन में वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया की राज्य में उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध स्किल्ड मानव संसाधन का एक पूल तैयार किया जाएगा।

उन्होंने राज्य के उद्योग जगत पर भरोसा जताते हुए कहा की सरकार मौजूदा नीतियों के प्रति सभी प्रकार के प्रतिक्रियाओं का स्वागत करती है तथा साथ ही साथ इन प्रतिक्रियाओं के माध्यम से राज्य में ‘इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ को और मजबूती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिवेशन में डेकी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनोद शर्मा को सीआईआई उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल में 2019-20 के लिए अध्यक्ष और दयाल फर्टीलाइजर्स के निदेशक अंकित गुप्ता को उप निदेशक के रूप में चुना गया।

 

निवेश मित्र पोर्टल से काम हुआ बेहतर

उद्योग बंधु के कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार यादव ने कहा कि निवेशकों की शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से लगभग 20 विभाग कुल मिलाकर 70 विभिन्न सेवाओं को देते हैं। पिछले सात महीनों में 29 हजार निवेशकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन किए गए जिसमें से 21 हजार से अधिक निवेशकों को तयशुदा समय के भीतर एनओसी दी गई। इस मौके पर सीआईआई के नार्दन रीजन डिप्टी चेयरपर्सन समीर गुप्ता, मनोज गुप्ता और वेदकृष्णा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख