ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र अमेठी में किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने राहुल इटली वापस जाओ के नार भी लगाए। पूरा मामला अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके का है। प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को दी गई उनकी जमीन उन्हें वापस की जाए या फिर उन्हें रोजगार दिया मिले।

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। प्रदर्शन में शामिल हुए एक किसान ने एएनआई से कहा कि हम राहुल गांधी से बहुत दुखी हैं। उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए। वह यहां रहने के लायक नहीं हैं। राहुल गांधी ने हमारी जमीन हड़प ली है। किसानों ने सम्राट साइकिल फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। यह वही फैक्ट्री है जिसका शुभारंभ राजीव गांधी ने किया था। गौतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी संसदीय सीट अमेठी के दो दिनों के दौरे पर हैं. राहुल के अमेठी दौरे के दौरान क्षेत्र में 'अमेठी का एमपी, 2019 का पीएम' के पोस्टर लगाकर उनका स्वागत किया गया था। इन पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर लगी गई थी।

अमेठी दौरे पर जाने से पहले राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था। 'अमेठी आ रहा हूँ। घर के आंगन में अपनों के साथ बात-विचार होगा। खुशियों की इस कहानी के रंग आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाता रहूँगा।'

बसपा-सपा गठबंधन का एलान करते हुए मायावती और अखिलेश यादव ने कहा था कि वे राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। दौरे के दौरान राहुल गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

राहुल इससे पहले चार जनवरी को अमेठी आने वाले थे लेकिन संसद सत्र चलने के कारण उनका दौरा उस समय स्थगित हो गया था। उस दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का भी अमेठी दौरा था वहीं, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि सोनिया का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया है। उप्र में अमेठी और रायबरेली दो ऐसी लोकसभा सीटे है जिन्हें सपा बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के लिये छोड़ा है। 25 साल से एक दूसरे के विरोधी रहे सपा-बसपा के नये गठबंधन ने उप्र की 80 लोकसभा सीटों पर 38-38 सीटो पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गठबंधन ने दो सीटे छोटे राजनीतिक दलों के लिये छोड़ी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख