ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित चार विक्रमादित्य मार्ग बंगला खाली करने जा रहे हैं। उनके घर से सामान निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनका सामान कहां शिफ्ट किया जा रहा है, इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। चर्चा है कि सामान ट्रांसगोमती इलाके में शिफ्ट किया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मुलायम भी जल्द घर खाली कर देंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का समय 2 जून तक दिया है। अखिलेश यादव 4 और मुलायम सिंह यादव 5 विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं। अखिलेश यादव के घर का सामान बुधवार को ट्रकों से भरकर जाने लगा है। वह कहां शिफ्ट हो रहे हैं इसे स्पष्ट तो नहीं बताया जा रहा, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नया बंगला बनने तक वह कहीं और रहेंगे।

अखिलेश ने एक दिन पहले कहा था कि यह अच्छी बात है कि उनका घर बनने लगा है। वह भी मुख्यमंत्री के बंगले के पीछे। पहले तो हम दूर थे, लेकिन अब हमारा घर सीएम के घर के पीछे होगा।

मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोनों बंगला अहमद हसन और रामगोविंद चौधरी के नाम पर आवंटित करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मुलायम ने सुप्रीम कोर्ट से राहत की आपील की है कि उन्हें बंगला खाली करने के लिए दो साल का समय दिया जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख