लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत कुदरैल गांव के पास कार के एक साइड के दो टायर फटने से कार पलट गई जिसमें सवार प्रशिक्षु आइएएस की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मां व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।
साउथ सिटी कॉलोनी लखनऊ निवासी सिविल सेवा के अधिकारी दीपल सक्सेना पत्नी साक्षी और मां रश्मि देवी के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। दीपल दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में प्रशिक्षु आईएएस थे। इनका चयन 2015 में हुआ था। मई-2018 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में तैनाती होनी थी।
कार चालक संदीप कुमार गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वह थाना ऊसराहार क्षेत्र के भरतिया कोठी की तरफ से निकले अचानक उनकी कार के एक साइड के दो टायर फट गए। इस पर दीपल की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी साक्षी देवी मां रश्मि देवी एवं चालक को चोटें आई। दीपल पत्नी और मां के साथ दिल्ली में खरीदे गए फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में सारा सामान रखा था। दीपल की शादी 11 दिसंबर को हुई थी।
उसकी पत्नी साक्षी की मेंहदी भी हाथ से नहीं छूटी थी और ये हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर यूपी-100 की गाड़ी के स्टाफ ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया।
लखनऊ निवासी प्रशिक्षु आइएएस दीपल सक्सेना ने जब 27 दिसंबर को अपने फेसबुक पेज पर अपनी जीवन संगिनी साक्षी माथुर के साथ 11 दिसंबर को हुई शादी के फोटो के साथ 'आपके साथ रात और दिन, हमेशा हम रहेंगे साथ-साथ' लिखा होगा तब कहीं नहीं सोचा होगा कि हमेशा के साथ निभाने का वादा तो कर दिया परंतु वह हमेशा के लिए साथ छोड़कर चले जाएंगे।
दीपल सक्सेना की शादी इसी माह 12 दिसंबर को जयपुर निवासी साक्षी माथुर जो कि सीए कर रही हैं के साथ हुई थी। शादी के बाद वह पहली बार अपनी तैनाती के स्थान नई दिल्ली में पत्नी और मां के साथ रहने के लिए सामान लेकर जा रहे थे।
पिता ने बताया कि दो जुलाई को जब दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी तो लग रहा था कि जहां की पूरी खुशियां उन्हें मिल गई हैं। दीपल की जान बच सकती थी। लेकिन, दुर्घटना के समय उन्होंने गाड़ी से कूदने का प्रयास किया और उनका सिर उसके नीचे आ गया।