लखनऊ: अयोध्या में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 फरवरी को एक राम राज्य रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।
अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली राम राज्य रथ यात्रा 13 फरवरी को अयोध्या के कारसेवकपुरम से शुरू होकर 23 मार्च को रामेश्वरम में समाप्त होगी।
श्री रामदास यूनिवर्सल सोसाइटी महाराष्ट्र के बैनर तले होने वाली इस यात्रा में विहिप, संघ और आरएसएस के अलावा भाजपा से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
रामराज्य की पुन: स्थापना और राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य केसाथ यह रथ यात्रा होगी। राम राज्य रथ यात्रा यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल समेत 6 राज्यों से गुजरेगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की एक भव्य प्रतिमा लगाने का तैयारी की जा रही है। अयोध्या के सरयू नदी के तट के किनारे 100 मीटर ऊंची भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना योगी सरकार ने बनाई है।
नव्य अयोध्या योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल राम नाईक को भी भेजा है। इस साल 18 अक्तूबर को छोटी दीपावली पर अयोध्या में योगी आदित्यनाथ की आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पौड़ी पर 1,71,000 दीप जलाकर एक रिकॉर्ड कायम किया गया।