लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐेलान आज कर दिया गयाा। चुनाव तीन चरण में होगा। पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी। मतगणना 1 दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त अग्रवाल ने बताया अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
यह आगामी एक दिसम्बर तक लागू रहेगी। इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा। महापौर की 16 सीटों, पालिका परिषद अध्यक्ष की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता 22 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक लागू रहेगी।
अग्रवाल ने कहा, 'निकाय चुनाव की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को, दूसरे चरण का 26 और तीसरे चरण का 29 नवंबर को होगा।
पहले चरण में 24 जिलों में, दूसरे चरणों में 25 जिलों में और तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान होगा।' प्रदेश में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों के लिए चुनाव है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 3.32 करोड़ है। जिनमें 53.5 प्रतिशत पुरुष और 46.5 प्रतिशत महिलाएं हैं।
नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वैलेट पेपर से होंगे। निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है। आम आदमी पार्टी भी चुनाव में हाथ आजमाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी निकाय चुनाव में भी जीत को लेकर आश्वस्त है।
वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने भी जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा था कि 'बीजेपी जातीय संघर्ष करवा कर वोटबैंक की राजनीतिक चाल चल रही है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब जनता जाग गई है, आने वाले निकाय चुनाव में बसपा मजूबत होगी।'