इलाहाबाद: यूपी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा घटना इलाहबाद की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हास्टल में तड़के बहुजन समाज पार्टी के नेता राजेश यादव की हत्या कर दी गई। राजेश यादव अपने के मित्र राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। भदोही जिले के दुगुना गांव के रहने वाले राजेश यादव इसी साल यूपी का विधानसभा चुनाव बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था।
वर्तमान में बसपा ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी थे। राजेश यादव कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। कल देर रात राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि बीती रात होस्टल में ही उनका किसी से विवाद हुआ था जिसके बाद यह घटना हुई। राजेश के पेट में गोली लगी और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। डॉक्टर मुकुल आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बसपा नेता को किन लोगों ने और क्यों मारा है।