आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के चाहे कितने भी दावे कर लें, मगर हालत में सुधार का दूर-दूर तक कोई निशान नहीं। ताजा मामला आगरा का है जहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा माचाया। इससे पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
– विजयदशमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आगरा किले के पास शस्त्र पूजन का आयोजन किया था। – पूजन के बाद सत्ता में डूबे कार्यकर्ताओं ने दबंगई शुरू कर दी।
– हनुमान मंदिर के पास हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर फायरिंग की।
–फायरिंग से आगरा फोर्ट घूमने आए सभी पर्यटकों में अफरा- तफरी मच गई।
हर्ष फायरिंग कहकर झाड़ा पल्ला
– इस पूरे मामले पर जब बजरंग दाल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं से सवाल पूछे गए तो उन्होंने इसे हर्ष फायरिंग कहकर टाल दिया। उन्होंने बताया कि ये उनकी ख़ुशी मानाने का तरीका था। वो किसी को भी नुक्सान पहुंचाने के लिए नहीं था।