नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति के देश छोड़कर भागने के अंदेशे के चलते देशभर के हवाईअड्डों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रजापति पर गैंगरेप और यौन शोषण का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि प्रजापति को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ जल्द ही लैटर ऑफ कैंसेलेशन जारी किया जाएगा। लैटर ऑफ कैंसेलेशन का इस्तेमाल किसी भी संदिग्ध के देश छोड़ने के संभावित प्रयास के प्रति आव्रजन अधिकारियों को सचेत करना होता है। वहीं, नेपाल से लगने वाली सीमा की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल को भी अलर्ट जारी किया गया है। उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूपी सरकार जांच में सहयोग कर रही है।
उन्होंने कहा, मैं तो यही कहूंगा कि वे समर्पण करें और सच को सामने रखें।