ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने तीसरी बार संभाली सूबे की कमान,सीएम पद की ली शपथ
राजस्थान में राजनीतिक हलचल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा
पीएम मोदी ने कैबिनेट की कमेटियों में घटक दलों को भी किया शामिल
अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी ने शहीद के पिता का वीडियो किया जारी

नई दिल्‍ली: दक्षिण पश्चिम मानसून देश के अधिकांश हिस्‍सों को अपने आगोश में ले चुका है और इसके चलते देशभर में जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण कई बार नदी-नालों में अचानक पानी आ जाता है और लोगों की जान पर भी बन आती है। हरिद्वार में भी हाल ही में ऐसा ही हुआ है, जब एक बरसाती नदी में अचानक से पानी आ गया और वहां पर खड़ी कई कारें खिलौनों की तरह तैरती नजर आने लगी। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव कारों को बहाकर ले जा रहा है।

अक्‍सर लोग यहां खड़े करते थे वाहन

हरिद्वार के खड़खड़ी में मानसून की पहली ही बारिश में आठ कारें पानी में बह गई। यहां की सूखा नदी में अचानक से पानी आने से कारें बहती नजर आईं। यह घटना हर की पौड़ी के पास की है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारी बारिश के बाद तेज बहाव में यह कारें बह गईं। यह घटना हरिद्वार के खड़खड़ी श्‍मशान घाट पर हुई, जहां पर लोग अक्‍सर अपने वाहनों को खड़ा करते हैं।

कई बार प्रशासन ने लोगों को चेताया है और यहां पर वाहन खड़े करने से मना भी किया है।

पहाड़ों से तेज रफ्तार से आता है पानी

इस बरसाती नदी में पहाड़ की तरफ से तेज बहाव के साथ पानी आता है और वहां पर खड़े वाहनों को बहा ले जाता है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख