बेंगलुरू: मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने पिछले एक हफ्ते से विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे सस्पेंस पर से पर्दा उठा दिया है। सिद्दरमैया के मंत्रिमंडल के लिए विभागों के आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीएम सिद्दरमैया ने अपने पास वित्त की जिम्मेदारी रखी है। वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई विभाग और बेंगलुरु शहर के विकास की जिम्मेदारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।
सीएम सिद्दरमैया ने वित्त सहित कई विभागों को अपने पास रखा
मालूम हो कि कर्नाटक चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई गारंटियों को पूरा करने के लिए बजट तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्त मंत्रालय को अपने पास ही रखा है। हालांकि, कैबिनेट मामलों, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग, खुफिया, सूचना और बुनियादी ढांचा विकास जैसे विभाग भी सिद्दरमैया के पास होंगे। सरकार में एच.के. पाटिल के पास कानून और संसदीय मामले, विधान, पर्यटन और दिनेश गुंडु राव के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, कृष्णा बायरेगौड़ा के पास राजस्व (मुजरई को छोड़कर) रहेगा।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि सिद्दरमैया कैबिनट में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।
सिद्दरमैया कैबिनेट की संख्या हुई 34
राज्य में बंपर जीत दर्ज कर सत्ता में पहुंची कांग्रेस पार्टी की ओर से 20 मई को कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिसमें सिद्दरमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्य में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 24 और मंत्रियों ने शपथ ली, जिसके बाद राज्य में कैबिनेट की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
सिद्धारमैया कैबिनेट: विभागों का आवंटन
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया- वित्त, कैबिनेट मामले, व्यक्तिगत और प्रशासनिक सुधार विभाग, इंटेलिजेंस, सूचना और सभी गैर आवंटित विभाग
जी परमेश्वर- गृह (इंटेलिजेंस को छोड़कर)
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार- मेजर एंड मीडियम सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट
एचके पाटिल - कानून और संसदीय कार्य
दिनेश गुंडू राव- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
कृष्णा बेयरे गौड़ा - राजस्व
प्रियांक खरगे- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग
रामालिंगा रेड्डी - परिवहन
के जे जॉर्ज- उर्जा विभाग
केएच मुनियप्पा- खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले
एम बी पाटिल- बड़े और मध्यम उद्योग
सतीश जराकिहोली- सार्वजनिक कार्य
जमीर अहमद खान - आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामले
एचसी महादेवप्पा- समाज कल्याण
एन चलुवारायास्वामी- कृषि
ईश्वर खांदरे - वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण
शारानाबासप्पा- लघु उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग
के वेंकटेश- पशुपालन और रेशम कीट पालन
के.एन.रंजना-सहकारिता
शिवानंद पाटिल- कपड़ा, गन्ना विकास, सहकारिता विभाग से कृषि विपणन
आर.बी. तिम्मापुर- आबकारी और मुजराई
एस.एस. मल्लिकार्जुन- खान और भूविज्ञान, बागवानी
शिवराज तंगादेगी- पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति कल्याण
शरण प्रकाश पाटिल- उच्च शिक्षा
मनकाई वैद्य - मत्स्य पालन और बंदरगाह, अंतर्देशीय परिवहन
लक्ष्मी हेब्बालकर- महिला एवं बाल विकास, विकलांग और वरिष्ठ नागरिक सशक्तिकरण
रहीम खान- नगरपालिका प्रशासन, हज
डी सुधाकर- बुनियादी ढांचे का विकास, योजना और सांख्यिकी
संतोष लाड- श्रम एवं कौशल विकास
एन एस बोसराजू - पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
ब्यार्थी सुरेश- शहरी विकास एवं नगर नियोजन
मधु बंगारप्पा- प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा
एमसी सुधाकर- चिकित्सा शिक्षा
बी नागेंद्र- युवा सेवाएं, खेल और कन्नड़ संस्कृति