ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार की दोपहर भारी बारिश हुई। बारिश के बदले मिजाज ने मुसीबत खड़ी कर दी है। भारी बारिश के कारण शहर के कई पेड़ उखड़ गए हैं। बेंगलुरु के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। इसके साथ ही भीषण बारिश के बाद बेंगलुरु के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव देखा जा है।

सीएम सिद्दरमैया ने नुकसान का लिया जायजा

कर्नाटक, बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा में भारी बारिश के बाद शहर में एक पुरानी बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया है। साथ ही सीएम ने शहर के केआर सर्कल इलाके में जलभराव वाले अंडरपास में डूबने से मरने वाली 23 वर्षीय महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया।

कई इलाकों में पड़े ओले

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहुत से यूजर्स बारिश के साथ-साथ ओले की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर वीडियो और तस्वीरों की बाढ़ आ गई है। यूजर्स झमाझम हो रही बारिश का वीडियो साझा करते हुए इसे प्री-मानसून बता रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख