ताज़ा खबरें
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने मुठभेड़ में 36 नक्सलियों को मार गिराया
एससीओ समिट में हिस्सा लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे इस्लामाबाद
एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव न कराए जाएं: कोर्ट
तिरुपति लड्डू विवाद की जांच नई एसआईटी करेगी: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: जेल की सजा काट रहे कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद ने आज लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। राशिद ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव जीता है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद को 5 जुलाई को लोकसभा सांसद की शपथ लेने के लिए दो घंटे की पैरोल दी थी। शुक्रवार की सुबह सुरक्षा कर्मचारियों के घेरे में शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद को संसद भवन लाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद शेख अब्दुल राशिद को लोकसभा के एक कमरे में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

अदालत ने दिए थे सख्त निर्देश

राशिद इंजीनियर को शपथ लेने के लिए अदालत ने दो घंटे की छूट दी थी। इसमें तिहाड़ से संसद तक आने जाने का समय अलग से जोड़ा गया था। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए थे कि इस समयावधि के दौरान मीडिया को संबोधित नहीं कर सकते। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए थे कि उनके परिजन भी मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे।

इंजीनियर राशिद के परिवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। सांसद राशिद 18वीं लोकसभा में 24 जून और 25 जून को शपथ नहीं ले पाए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख