ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष सात जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। 57 वर्षीय महबूबा के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद छह माह के भीतर राज्य विधानसभा का सदस्य चुना जाना आवश्यक है। फिलहाल वे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद हैं। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरने के बाद पीडीपी प्रमुख ने उम्मीद जाहिर की कि लोग एक बार फिर उनके पिता में विश्वास जतायेंगे और उन्हें (महबूबा) कोचुनेंगे ताकि वे अपने पिता द्वारा शुरू किये गये कार्यों को पूरा कर सकें। इस वर्ष चार अप्रैल को पीडीपी-भाजपा सरकार की कमान संभालने वाली महबूबा ने कहा, ‘‘लोगों ने मुफ्ती साहब में विश्वास जताया और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया। मैं इस बात को लेकर आशान्वित हूं कि लोग एक बार फिर से उनमें विश्वास जतायेंगे और मुफ्ती साहब द्वारा छोड़े गये कार्यों को पूरा करने का अवसर मुझे देंगे।’’ कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए हिलाल अहमद को मैदान में उतारा है।

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के इफ्तिखार मिसगर मुख्यमंत्री को चुनौती देंगे। आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी। उम्मीदवार चार जून तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। इस सीट पर 19 जून का मतदान होगा और 22 जून को मतों की गिनती होगी। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर महबूबा वर्ष 1996 में बिजबेहरा सीट से पहली बार विधायक चुनी गयी थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख