ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन का जिक्र करते हुए पार्टी महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज (बुधवार) कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी। जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पूरे समर्पण के साथ इस जीत की दिशा में काम करें। एक कार्यक्रम में पार्टी के नए जिला कार्यालयों को खोलने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह कार्यक्रम उस बड़ी जीत से पहले का आयोजन है जो अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक को मिलेगी।’ जयललिता ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय से विल्लुपुरम दक्षिण, नमक्कल, करूर, पुदुकोट्टई, थेनी और डिंडिगुल स्थित नए कार्यालयों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से अपील करती हूं कि पूरे समर्पण के साथ ऐसी जीत के लिए काम करें। अन्ना (द्रविड़ आंदोलन के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री) जिंदाबाद, एमजीआर जिंदाबाद।’ अपने चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक का नाम लिए बगैर जयललिता ने कहा, ‘मैं अन्नाद्रमुक का सम्मान अपने जीवन से ज्यादा करती हूं और इसकी रक्षा करती हूं, जिसे एमजीआर ने तब स्थापित किया जब उन्होंने देखा कि अन्ना की ओर से शुरू किए गए द्रविड़ आंदोलन की राजनीतिक शाखा पर बुरी ताकतों ने कब्जा कर लिया है।’ जयललिता ने कहा, ‘पुरात्ची तलाइवार (क्रांतिकारी नेता) एमजीआर द्वारा स्थापित अन्नाद्रमुक एक आंदोलन रहेगा जो कई सौ सालों तक लोगों की सेवा करेगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख