ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार (26 अगस्त) को सीएम केसीआर और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं।

खड़गे ने कहा, ''सरकार को उखाड़ फेंकने के ल‍िए आप लोग यहां जुटे हैं। तेलंगाना जनता के कारण और कांग्रेस के नेताओं की वजह से बना, लेक‍िन इसका क्रेड‍िट एक आदमी ले रहा है। क्‍या तब केसीआर के पास इतनी शक्‍त‍ि थी? हमने उन्‍हें शक्‍त‍ि दी। सोन‍िया गांधी ने उन्‍हें शक्‍ति दी।'' उन्होंने दावा किया कि केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं। ये अंदरूनी दोस्ती है, इस बारे में वो खुलकर नहीं बोल सकते।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दावा किया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं। कांग्रेस जनता के लिए काम करना चाहती है, लेकिन बीजेपी कहती है कि हमने पिछले 53 साल में कुछ नहीं किया। वो हमसे रिपोर्ट कार्ड दिखाने को कहते हैं।

उन्होंने कहा, ''आज कल अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया? कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया। देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया। आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो और डीआरडीओ ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है।''

खड़गे ने एससी-एसटी से किया वादा 

खड़गे ने वादा किया कि जो जमीन अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से छीन ली गई है, उसे फिर से वापस देंगे। कर्नाटक में कानून बनाकर जमीनों को वापस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सब एक होकर बीजेपी की सरकार को निकालने के लिए तैयार है, लेकिन केसीआर ने कभी नहीं कहा कि हम भी आपके साथ हैं। यहां पर सेक्युलर कहते हैं और अंदर में बीजेपी से सांठगांठ करते हैं। हमारा मकसद केसीआर को हटाना है।

खड़गे ने बताया कि 30 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे। इस योजना के तहत कांग्रेस की राज्य सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख