ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

महबूबाबाद: वाईएसआरटीपी प्रमुख वायएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है। शर्मिला ने रविवार को कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान है। महबूबाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मिला ने कहा, "वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) तानाशाह हैं, वह निर्दयी/अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है। तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसके तालिबान हैं।" गौरतलब है कि महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने रविवार को वाईएस शर्मिला को हिरासत में लिया गया है।

महबूबाबाद में कानून और व्यवस्था की किसी भी समस्या से बचने के लिए पुलिस उन्‍हें हैदराबाद लेकर गई है। शर्मिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और एससी/एसटी पीओए अधिनियम की धारा 3 (1) आर के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए वायएस शर्मिला ने वादों को पूरा नहीं करने के लिए महबूबाबाद विधायक पर निशाना साधा था और कहा था, "आपने लोगों से जो वादे किए थे, उन्‍हें पूरा नहीं किया गया है। आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं इसका मतलब है कि आप नपुंसक हैं।" इस घटना के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शर्मिला के खिलाफ जिले में धरना दिया था। प्रदर्शनकारी सड़क पर "शर्मिला वापस जाओ" के नारे लगाकर और पार्टी के होर्डिंग और फ्लेक्स जलाकर वाईएसआरटीपी प्रमुख के खिलाफ नाराजगी प्रदर्शित कर रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख