हैदराबाद: तेलंगाना के शिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। यहां पर अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग के गुबार इतना ज्यादा है कि इलाके में चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया है। हादसा शिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। जिस शोरूम में आग लगी है उसके ऊपर लॉज है, और इस लॉज में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल प्रसासन की ओर से राहत और बचाव का कार्य जारी है।
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को गांधी और यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग जान बचाने के लिए शोरूम की खिड़की से बाहर कूद गए। राज्य के पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पीएम ने किया मुआवजे का एलान
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।
तेलंगाना के गृह मंत्री ने जताया दुख
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने चिंता जाहिर की है। गृह मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने शोरूम में फंसे लोगों को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन दम घुटने से कुछ लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में तमिलनाडु में इसी तरह की घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। इसके कुछ ही देर बाद शो रूम में अचानक आग लग गई थी। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया था। इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गये थे।