ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: भाजपा ने आज (गुरूवार) तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि यह प्रस्ताव असंवैधानिक है और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति है। तेलंगाना भाजपा के अधिकारिक प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बयान को दोहराते हुए कहा, ‘उनकी सरकार मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण देगी जो न सिर्फ बिल्कुल झूठ है बल्कि यह असंवैधानिक और अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति भी है।’ मुख्यमंत्री ने कल विधानसभा में बताया कि बजट सत्र में एक बिल पेश किया जाएगा जिसमें मुस्लिमों में पिछड़े वर्गों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा। चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का यह मुख्य चुनावी वादा था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उनकी सरकार ने मुस्लिमों को यह आरक्षण देने का फैसला धार्मिक आधार पर नहीं बल्कि उसके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर किया है। कृष्ण सागर राव ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए इस तरह के प्रस्ताव का भाजपा ने पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित आरक्षण सीमा का कोई उल्लंघन नहीं कर सकता है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उच्चतम न्यायालय किसी धर्म आधारित आरक्षणों के बिल्कुल खिलाफ है।

लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस तरह के फालतू बयान दे रहे हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख