हैदराबाद: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दक्षिण में अपने वार्षिक प्रवास के तहत दस दिन के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे। राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति की अगवानी की। मुखर्जी यहां राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगे जो 1860 में निजाम शासन के समय में बनाया गया महल है। अब इस 90 एकड़ में फैले परिसर में छुट्टियों के दौरान राष्ट्रपति ठहरते हैं। राष्ट्रपति कल सिकंद्राबाद में आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वह फेडरेशन ऑफ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शताब्दी समारोहों को भी संबोधित करेंगे। वह 24 दिसंबर को यहां महिला दक्षता समिति और बंसीलाल मालानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दिन वह बेंगलूरू जाएंगे और निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 89वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति 26 दिसंबर को यहां मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और 29 दिसंबर को तिरवनंतपुरम में भारतीय इतिहास कांग्रेस के 77वें सत्र का शुभारंभ करेंगे। वह मैसूरू भी जाएंगे जहां भारत स्काउट और गाइड्स के 17वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।
30 दिसंबर को राष्ट्रपति बेंगलूरू में श्री शंकर राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे तथा अदम्य चेतना सेवा उत्सव-2017 का शुभारंभ करेंगे।