ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन

सहरसा: बिहार में पुलिस के एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को बीते शुक्रवार को 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन किया गया जिसके बाद सोमवार को इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कर ली गयी। पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कोसी के डीआईजी चन्द्रिका राय को 24 जून को फोन मिला और इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज किया गया। फोन करने वाले ने खुद की पहचान उत्तर प्रदेश के आजम खान के तौर पर बताई और राय से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी। डीआईजी ने दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक उमाशंकर सुधांशु का ध्यान इस मामले की ओर आकषिर्त किया जिन्होंने सहरसा में सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख