भोपाल: भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। आग की इस घटना को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर है। वहीं कई घंटों के बाद भी आग अभी तक नहीं बुझ पाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की है। साथ ही आग बुझाने को लेकर सीएम शिवराज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात कर एयरफोर्स की मदद मांगी है।
उधर, सतपुड़ा भवन में आग की घटना पर एमपी कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस आग में एमपी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जलाया है। उनके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया। वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन में आग लग गई, सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू। आग की घटना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, "सतपुड़ा भवन में आज फिर आग लग गई। 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जला दिया।"
उन्होंने कहा, "ये आग पहली बार नहीं लगी है, इससे पहले ये आग 18 सितंबर 2018 को लगी थी। ये आग सतपुड़ा भवन में ही क्यों लगती है। सर्वे जनता के पक्ष में है। जनता के बीच ये मैसेज है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है।"
"गुनाह मिटा दिए गए"
वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी सतपुड़ा आग की घटना को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया, "सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग। किसी भी राज्य मे चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन मे अगर आग लग जाए, तो समझो सरकार गई, गुनाह मिटा दिए गए। सीएम शिवराज और उनकी सरकार की, चला चली की बेला है।"
आग बुझाने का काम जारी
उधर आग बुझाने की मॉनिटरिंग निरंतर सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की जा रही है। सीएम निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को तत्काल बुलाया है। सीएमओ के अधिकारी भी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी के मुताबिक अब सिर्फ ऊपरी मंजिल पर ही आग बची है, बाकी की मंजिलों की आग पर काबू पा लिया गया है। गैस सिलेंडर और एसी में ब्लास्ट हो रहे है जिससे कुछ देर और लग सकती है।
सीएम शिवराज ने रक्षामंत्री से की बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। उन्होंने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को निर्देशित किया है। रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात एएन 32 विमान और एमआई 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे। एएन 52 और एमआई 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे।