ताज़ा खबरें
'अनशन समाप्त करवाना है, तो अकाल तख्त के बजाय मोदी से करें बात'
महाराष्ट्र के मंत्री ने 'ईवीएम' का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ बताया
'इंडिया' गठबंधन अगर टूटा, तो कांग्रेस पार्टी होगी जिम्मेदार: उद्धव गुट
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, जीरो विजिबिलिटी में रेंगती नजर आईं गाड़ियां
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन टूट की कगार पर आ पहुंचा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। पहले ममता, फिर अखिलेश और अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है।

कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई

दरअसल, 'इंडिया' गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था और नतीजे भी अच्छे आए थे। राउत ने कहा कि ये हम सबकी, खासतौर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जा, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कोई बैठक तक नहीं हुई है।

शिवसेना यूबीटी नेता राउत ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के लिए सही नहीं है कि कोई बैठक तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता कहते हैं कि गठबंधन का अब कोई अस्तित्व नहीं है।

उन्होंने कहा, अगर लोगों के मन में ऐसी भावना आ गई, तो इसके लिए 'इंडिया' गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार होगी।

एक बार टूटा, तो कभी नहीं बनेगा 'इंडिया' गठबंधन

संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में कोई तालमेल नहीं, कोई चर्चा नहीं, कोई संवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि लोगों के मन में संदेह है कि 'इंडिया' गठबंधन में सब ठीक है या नहीं। अगर यह गठबंधन एक बार टूट गया तो ये गठबंधन कभी दोबारा नहीं बनेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख