ताज़ा खबरें
आम बजट में दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं होगी: सीईसी राजीव कुमार
तिब्बत में हिल गई ज़मीन, भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 95 की मौत
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 5 होगी वोटिंग, 8 फरवरीको होगी काउंटिंग
दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान, पांच​ को मतदान,8 फरवरी को नतीजे
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
भारत में फिर फैल रहा चीन का एचएमपीवी, देश में 7 हो चुके संक्रमित
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक ड्राइवर समेत कुल नौ लोगों की जान चली गई। घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान शहीद हो गए हैं और वाहन चालक की भी मृत्यु हो गई।

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा, "पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस अभियान के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान शहीद हो गया था।

जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।"

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। इससे पहले, 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक ‘मल्टी यूटिलिटी व्हीकल’ (एमयूवी) को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख