ताज़ा खबरें
जीएसटी के कुल संग्रह में आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई: कांग्रेस
लोकसभा चुनाव तक था 'इंडिया' ब्लॉक, अब खत्म हो गया: पवन खेड़ा
दिल्ली चुनाव: 'आप' ने लगवाए होर्डिंग्स, बीजेपी से पूछा- मुख्यमंत्री कौन?
दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी
सामने आई दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग,भारत को झटका
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार को बड़ा झटका देते हुए आतंकी संगठन तहरीक-ए-ताल‍िबान पाक‍िस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के ऊर्जा आयोग के 16 परमाणु इंजीनियरों और अफसरों का अपहरण कर ल‍िया है। टीटीपी ने अपहृत 16 इंजीनियरों का एक विडियो भी जारी किया है, जिसमें अगवा इंजीनियर शहबाज सरकार से आतंकियों की शर्तें मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते दिख रहे हैं।

टीटीपी ने शहबाज सरकार के सामने रखी मांगें

टीटीपी की ओर से जारी अपहृत परमाणु इंजीनियरों के वीडियो में उनके आईडी कार्ड भी शेयर क‍िए गए हैं और उनके नाम भी बताए गए हैं। इस विडियो में पाकिस्तान के अधिकारी अपनी सरकार से विद्रोहियों की मांग मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के परमाणु इंजीनियरों के अपहरण का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, ज‍िसमें दावा क‍िया जा रहा है क‍ि टीटीपी ने डेरा इस्मारइल खान में पाक‍िस्तान ऊर्जा आयोग के इंजीनियरों को पकड़ ल‍िया है।

ये भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि तहरीक-ए-ताल‍िबान पाक‍िस्तान के आतंकी पाक‍िस्ताान की सबसे बड़ी यूरेन‍ियम खदान से बड़ी मात्रा में यूरेन‍ियम भी लूट कर ले गए हैं। यूरेन‍ियम एटम बम बनाने में इस्ते‍माल क‍िया जाता है।

इस वीडियो के सामने आने के कुछ देर बाद टीटीपी के एक नेता का बयान भी आया है जिसमें उनसे कहा है कि हमने परमाणु ऊर्जा संस्थान के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं, बल्कि कुछ मांगों को लेकर ह‍िरासत में ल‍िया था। खुद को सरकार के हमलों से बचाने और लोगों की जान की रक्षा के ल‍िए ये कदम उठाया गया है। टीटीपी नेता ने कहा है कि सरकार को हमारी मांगें माननी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख