ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के मंत्री ने 'ईवीएम' का मतलब हर वोट मुल्ला के खिलाफ बताया
इलाहाबाद हाईकोर्ट मेंं लिस्टिंग व्यवस्था ध्वस्त, यह चिंताजनक: सुप्रीम कोर्ट
'इंडिया' गठबंधन अगर टूटा, तो कांग्रेस पार्टी होगी जिम्मेदार: उद्धव गुट
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, जीरो विजिबिलिटी में रेंगती नजर आईं गाड़ियां
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

लॉस एंजिल्स: अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब और भयानक रूप ले लिया है। इस भयानक आग में अब तक मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। इस आग से 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप ले चुकी है।

इसमें लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा दी है, जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं। एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आग की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से ज्‍यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी प्रभावित हुए हैं। मालिबू के लिए भी नई चेतावनी जारी की गई है।

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने जानकारी देते हुए कहा कि पैलिसेड्स में मंगलवार से शुरू हुई विनाशकारी आग ने तेज हवा की वजह से विकराल रूप ले लिया है।

बुधवार दोपहर तक यह आग 15,800 एकड़ (63.9 वर्ग किमी) तक फैल गई और इस पर काबू नहीं पाया जा सका।

10,600 एकड़ (42.9 वर्ग किमी) से अधिक क्षेत्र को जला

कैल फायर ने कहा, " आग भयावह है और दूर या पास से इसका पता लगाना एक चुनौती बना हुआ है।"

लॉस एंजिल्स शहर के पश्चिम में 32 किमी दूर स्थित एक समृद्ध समुदाय में, कई ऐतिहासिक स्थल, जिनमें ग्रीक और रोमन प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाला शानदार गेट्टी विला संग्रहालय और मध्य शताब्दी का आधुनिक ईम्स हाउस भी आग के खतरे में है।

वही इस भयानक आग से पैलिसेड्स के तीन स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार शाम को लगी ईटन की आग ने लॉस एंजिल्स के दो पड़ोसी शहरों अल्ताडेना और पासाडेना के पास 10,600 एकड़ (42.9 वर्ग किमी) से अधिक क्षेत्र को जला दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरों को देखा जा सकता है। हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है।

करीब 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान

अनुमान है कि इस धधकती आग के कारण लॉस एंजिल्स को करीब 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी रकम कई देशों की GDP से भी ज्यादा है। वहीं, यह मालदीव की GDP से 8 गुना से भी ज्यादा है। अमेरिका के एक प्राइवेट भविष्यवक्ता एक्यूवेदन ने बुधवार (8 जनवरी) को कहा कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग इतिहास में अब तक की सबसे भयानक आग मे से एक है।

भीषण के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया था। वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भड़कते दिखाई दिए।

अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगली आग की स्थिति के लिए तेज हवाओं और सूखी वनस्पति को जिम्मेदार ठहराया है। रात में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से असाधारण रूप से शक्तिशाली हवाएं चलीं।

स्थानीय टीवी स्टेशन केटीएलए ने बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स, वेंचुरा, ऑरेंज, सैन बर्नार्डिनो, रिवरसाइड और सैन डिएगो काउंटियों में जंगली आग के कारण व्यापक बिजली कटौती से बुधवार दोपहर तक 4 मिलियन से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए।

वहीं कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को आपातकाल घोषित करने के साथ तेजी से फैल रही आग के चलते हजारों लोगों से वहां से निकलने का कहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख