ताज़ा खबरें
भीमा कोरेगांव केसः बॉम्बे हाईकोर्ट ने विल्सन और धवले को दी जमानत
मिल्कीपुर में बीजेपी की हार होगी बाबासाहेब के अपमान का बदला:सपा
कांग्रेस की दूसरी गारंटी, 'जीवन रक्षा योजना' के तहत इलाज होगा फ्री
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा दिल्ली-एनसीआर, इस सप्ताह गिरेगा पारा
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

अयोध्या (जनादेश ब्यूरो): अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को कैमरा लगा धूप का चश्मा पहनकर तस्वीरें खींचने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मंदिर में सुरक्षा कारणों से तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गुजरात के वडोदरा के जानी जयकुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि युवक ने राम जन्मभूमि पथ पर कई चौकियों को पार किया और सोमवार को मंदिर परिसर में सिंहद्वार के पास पहुंच गया। उन्होंने बताया कि उसे कैमरा लगे चश्मे से तस्वीरें लेते हुए देखा गया, जब कैमरे की लाइट चमकी तो सुरक्षाकर्मियों का ध्यान उस पर गया। उन्होंने बताया, ‘‘संदिग्ध उपकरण मिलने के बाद युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।’’

एसपी (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया, ‘‘चश्मे में दोनों तरफ कैमरे लगे हैं और तस्वीरें खींचने के लिए एक बटन भी है। इस चश्मे की कीमत करीब 50,000 रुपये है।’’

दुबे ने बताया कि एसएसएफ के जवान अनुराग बाजपेयी को उसकी सतर्कता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाकर्मी की त्वरित कार्रवाई ने सुनिश्चित किया कि आगे कोई सुरक्षा उल्लंघन न हो।’’ उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं जो कथित तौर पर एक व्यवसायी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख