नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1991 में जब दुनिया आर्थिक संकट का सामना कर रही थी, तब मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया था और (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी नीतियों को जारी रखा। भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, इसमें डॉ. सिंह की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।
रुपया 23 पैसे गिरकर 85.50 प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर
अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया शुक्रवार को 23 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.50 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 85.80 के अपने सबसे निचले स्तर पर लुढ़कने के बाद रिजर्व बैंक के संभवत: हस्तक्षेप के सहारे रुपये ने नुकसान की कुछ भरपाई की। विश्लेषकों ने कहा कि महीने के अंत में बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग आने से रुपये पर दबाव पड़ा।
इसके अलावा डॉलर के मजबूत रुख ने भी इसके भाव को गिराने का काम किया।