ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय के सामने बुधवार को एक बीएसएफ के अवकाश प्राप्त जवान ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने हरियाणा पुलिस के सिपाहियों पर बेटी के साथ रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। संदीप के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। संदीप के जहर खाने के बाद सचिववालय परिसर में खलबली मच गई। थोड़ी ही देर में जहर का असर संदीप पर होने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे पीजीआई अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। मरने से पहले संदीप ने मीडियाकर्मियों से बताया कि कुछ पुलिसकर्मी उसकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करते हैं। इस पूरे कांड में उसकी पत्नी भी शामिल है क्योंकि उसके भी आरोपियों के साथ अवैध संबंध हैं।

संदीप ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने मुंह खोला तो वो जान से मार दिया जाएगा। उससे जिल्लत बर्दाश्त नहीं हो रही है इसलिए जान दे रहा है। बताया जा रहा है कि वो सोनीपत के खरखौदा के पास सिसाना गांव का रहने वाला है। संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी बेटी को थाने ले जाती है जहां उसे पुलिस वाले रात भर हवस का शिकार बनाते हैं। मरने से पहले संदीप ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। संदीप के बैग से कई पत्र मिले हैं जो मुख्यमंत्री और हरियाणा पुलिस के डीजीपी के नाम जांच की गुहार लगाते हुए लिखे गए हैं। इस मामले में हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख