ताज़ा खबरें
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का वाहन उड़ाया, आठ जवान शहीद
41 दिनों से आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। गुरुवार को जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी ने अपने 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सबकी नजर बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव की उम्मीदवारी पर है, क्योंकि तेज बहादुर को जेजेपी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनावी मैदान में उतारा है। जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।

रविवार देर रात जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व संगठन सचिव राजिंदर लितानी ने उम्मीदवारों की घोषणा की। कालका से भाग सिंह, सढौरा एससी सीट से कुसुम शेरवाल, रादौर से मांगे राम, पिहोवा से प्रो. रणधीर सिंह, पूंडरी से राजेश ढुल, नीलोखेड़ी एससी सीट से भीम सिंह जलियाला, इंद्री से गुरदेव रम्बा, गोहाना से कुलदीप मलिक, सिरसा से राजेंद्र गनेरीवाला, बहादुरगढ़ से संजय दलाल, बादली से संजय कबलाना, बेरी से उपेंद्र कादयान, नांगल चौधरी से पूर्व विधायक मूला राम, नूह से तैयब हुसैन घसेडिया व फरीदाबाद से कुलदीप तेवतिया उम्मीदवार बनाए गए हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जेजेपी ने एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक समेत 7 वरिष्ठ नेताओं को प्रत्याशी घोषित किया। इनमें पूर्व मंत्री हर्ष कुमार हथीन से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व विधायक रामकुमार गौतम नारनौंद से प्रत्याशी, उकलाना से पूर्व विधायक अनूप धानक जेजेपी उम्मीदवार होंगे। वहीं जेजेपी ने पानीपत ग्रामीण से देवेंद्र कादियान, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी, नारनौल से कमलेश सैणी और बावल से श्याम सुंदर को टिकट दी हैं।

उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी ने युवा, महिला समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए मजबूत, शिक्षित, युवा और विकासवादी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

हर्ष कुमार 32 वर्ष से चुनावी राजनीति में हैं और हथीन सीट पर 7 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। रामकुमार गौतम (नारनौंद) इसी विधानसभा सीट पर 4 चुनाव लड़ चुके हैं। 2005 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते जब पूरे हरियाणा में भाजपा के सिर्फ 2 विधायक बने थे।

अनूप धानक ने 2014 में अपने पहले ही चुनाव में उकलाना विधानसभा सीट पर 41 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। जेजेपी के गठन पर समर्थन देने वाले विधायकों में प्रमुख हैं। राव रमेश पालड़ी जेजेपी के महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष हैं। इनेलो में भी कई वरिष्ठ पदों पर रहे। जबकि देवेंद्र कादियान जेजेपी के युवा नेता। उनके पिता सतबीर कादियान 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बने जिसकी जगह परिसीमन में पानीपत ग्रामीण सीट बनी। इसी तरह कमलेश सैणी (नारनौल) ने 2014 में नारनौल सीट पर इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 4 हजार वोटों से जीत से चूक गए। इसके अलावा श्याम सुंदर सभरवाल बावल सीट पर 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और पहले ही चुनाव में उन्होंने लगभग 36 हजार वोट लिए थे।

उचाना से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव: दुष्यंत

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने काकडौद गांव में कहा कि जेजेपी द्वारा सात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। उन्होंने कहा कि उचाना उनकी कर्मभूमि है। विधानसभा चुनाव उचाना से ही लड़ेंगे। दुष्यंत ने दुर्जनपुर, उदयपुर, नचार, मखंड, बुडायन, खापड़ा गांव के दौरे किए। उन्होंने कहा कि रोहतक में 22 सितंबर को स्व. देवीलाल की जयंती मनाई जाएगी। जेजेपी उस जगह पर रैली कर रही है जहां कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हुई है। मेला ग्राउंड मैदान में जेजेपी की रैली इन दोनों रैलियों से बड़ी होगी। इस रैली के बाद प्रदेश में बदलाव की शुरूआत होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख