ताज़ा खबरें

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारत के साथ ही पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। कड़कड़ती ठंड में भी लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। देश भर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में आतिशबाजी कर साल 2025 का स्वागत किया जा रहा है। 

साल 2024 को अलविदा कहने के बाद साल 2025 में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नए साल का स्वागत किया जा रहा है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड से लेकर असम और दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया जा रहा है।

साल 2025 में प्रयागराज का महाकुंभ, इसरो का चंद्र मिशन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा, सियासी चौसर पर कई अहम सवालों के जवाब मिलेंगे। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप इसी माह शपथ लेंगे। भारत के बाहर भी कई अहम चुनाव होने हैं, जिसमें पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के अलावा, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चुनावों पर भी दुनियाभर की नजर रहेगी। 

9 बजे के बाद राजीव चौक से नहीं निकल पाए यात्री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नये साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति थी।

डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, मंगलवार को नये साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ का प्रबंधन करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को राजीव चौक स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इन उपायों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए, रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक स्टेशन के लिए डीएमआरसी के मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से क्यूआर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। दयाल ने कहा कि बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं और प्राधिकारियों के साथ सहयोग करें।

कर्नाटक में हजारों पुलिसकर्मी किये गए तैनात

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के मद्देनजर हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं कि बेंगलुरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न होने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, 'बेंगलुरू शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। हमने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जो गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं और साथ ही हमने व्यापक तैयारियां भी की हैं। हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न हों। नए साल का जश्न खुशी से मनाएं। आपका नया साल बहुत खुशहाल हो।'

नए साल का जश्न: मुंबई पुलिस सख्त- गेटवे-मरीन ड्राइव पर पटाखे बैन

नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस भी अलर्ट मोड में है। गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास नोटिस बोर्ड लगाए हैं और सफेद पर्दे से इस क्षेत्र को घेर दिया है। इस आदेश का उल्लंघन रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुंबई के मरीन ड्राइव से 2024 के अंतिम सूर्यास्त की मन मोह लेने वाली तस्वीर लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा की।

लाल चौक पर एकत्र हुए लोग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में लोग नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर एकत्र हुए।

मध्य प्रदेश में  जश्न की शुरुआत, घरों से बाहर निकले लोग

 की राजधानी भोपाल में भी नववर्ष 2025 के स्वागत में डांस करते दिखे।

लखनऊ में लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाते दिखे

उत्तर प्रदेश में भी नववर्ष का स्वागत किया गया। राजधानी लखनऊ में लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाते दिखे।

हिमाचल प्रदेश में भी नववर्ष का स्वागत

हिमाचल प्रदेश में भी नववर्ष का स्वागत किया गया। स्वागत में लोग घरों से बाहर निकले, छोटी बच्चियों के साथ-साथ हर उम्र के लोग उत्सव में शरीक हुए।

अमृतसर में स्वर्णमंदिर परिसर में उमड़े श्रद्धालु

पंजाब की धर्मनगरी अमृतसर में भी नववर्ष का आगाज हुआ। बड़ी संख्या में लोग स्वर्णमंदिर पहुंचे और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।

कोलकाता में भी नववर्ष 2025 का उत्साह, जश्न शुरू

पश्चिम बंगाल: कोलकाता की हूगली नदी पर लोगों ने अंतिम सूर्यास्त का नजारा देखा। सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में भी नववर्ष 2025 का जश्न शुरू हो चुका है।

फोटो: गिरीश श्रीवास्ताव की फेसबुक से साभार

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख