नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साल 2024 की कई तस्वीरें साझा की है। जिसमें वे कई कार्यक्रमों हिस्सा लेते दिख रहे हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- बीते साल की कुछ झलकियां...2025 आपके लिए शानदार हो! पीएम मोदी ने जिन तस्वीरों को साझा किया है, उसमें साल 2024 की शुरुआत के साथ से साल के आखिरी तक की तस्वीरें भी शामिल हैं। पीएम मोदी की तरफ से साझा की गई तस्वीरों में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ नवरात्रि पूजन की भी तस्वीर हैं।
पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन किए
साल 2024 में पीएम मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन किए थे। इस मौके पर पीएम ने एक हाथी का भी आशीर्वाद लिया था।
वहीं लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में मौन साधना की थी। इसकी भी तस्वीर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा 2024 किया साझा
पीएम मोदी ने साल 2024 के अप्रैल महीने में लक्षद्वीप का दौरा किया था। जिसके बाद मालदीव की तरफ से अभद्र टिप्पणी की गई थी और इसके बाद देश में बड़े पैमाने पर मालदीव को बहिष्कार करने का ट्रेंड चला था। पीएम मोदी ने इसकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए चार पायलटों के नामों का खुलासा किया
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल भारत के ऐतिहासिक पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए चार पायलटों के नामों का खुलासा किया था। इसके साथ ही उन्होंने इसरो के अध्यक्ष के साथ तमाम विमानों का जायजा लिया था।
पीएम मोदी ने सफाई अभियान 2024 की तस्वीर की साझा
पीएम मोदी ने इस साल सफाई अभियान के दौरान बच्चों से मुलाकात की थी। वहीं उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इनकी भी तस्वीरें पीएम मोदी ने साझा की है।
पीएम मोदी ने संसद पहुंचकर भारत के संविधान को प्रणाम की तस्वीर की साझा
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सबसे पहले संसद पहुंचकर भारत के संविधान को प्रणाम किया था। जिसकी तस्वीर पीएम ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक की भी तस्वीर साझा की है।
पीएम मोदी ने एनडीए की जीत 2024 की तस्वीरें की साझा
लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जब पीएम मोदी का भाजपा के कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया था। उसकी भी तस्वीर पीएम मोदी की तरफ से साझा की गई हैं।
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार 2024 तस्वीरें की साझा
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी पूरे देश भर का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम वर्ग के लोगों से आशीर्वाद लिया था। ऐसी ही दो तस्वीरों को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।