ताज़ा खबरें

कोलंबो: श्रीलंका के कई सरकारी संस्थानों को मंगलवार को साइबर हमलों का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट और सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के.बी. मन थुंगा ने कहा कि श्रीलंका पुलिस विभाग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। मन थुंगा ने कहा कि श्रीलंका सरकार के प्रिंटिंग डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया है और उसके डाटा में बदलाव किया गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि श्रीलंका कंप्यूटर आपातकालीन तत्परता टीम (एसएलसीईआरटी) और पुलिस वर्तमान में साइबर हमलों की जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता एवं अधीक्षक के बी मनथुंगा ने कहा, ‘‘अब तक हमने यूट्यूब को छोड़कर बाकी सभी मंचों पर अपना नियंत्रण बहाल कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि हैकर की पहचान कर ली गई है तथा जांच की जा रही है। सरकारी एजेंसी ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम’ (सीईआरटी) के अनुसार, पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा सरकार के प्रिंटर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक की गई।

उसने कहा कि हमले के पीछे कौन सा समूह है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सीईआरटी ने कहा कि जिस वेबसाइट पर सभी सरकारी प्रकाशन, प्रमुख घोषणाएं प्रकाशित होती हैं, उसमें सेंध लगाई गई।

एसएलसीईआरटी ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि सरकारी वेबसाइटें हमलों के प्रति संवेदनशील हैं और कहा कि वह साइबर हमलों से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चलाने की योजना बना रहा है। मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने घोषणा की कि श्रीलंका के मंत्रिपरिषद ने सोमवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें सार्वजनिक संस्थानों के अंदर जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर मंत्रालय में जांच इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख