ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान आज, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत में फिर फैल रहा चीन का एचएमपीवी, देश में 7 हो चुके संक्रमित
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का वाहन उड़ाया, आठ जवान शहीद
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर: पीके की टीम बोली- जबरन उठाया

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। हमलावर को मार गिराया गया है। एफबीआई ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताते हुए कहा है कि एफबीआई आतंकी घटना के तौर पर इसकी जांच कर रही है। न्यू ऑर्लियंस शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने प्रतिष्ठित बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के हुए हमले को "आतंकवादी हमला" बताया।

पुलिस प्रमुख ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि हमलावर हमले को अंजाम देने के लिए नरसंहार करने पर आमादा थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। उसने अपने सफेद पिकअप ट्रक को भीड़ में घुसा दिया, बाहर निकला और पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया। दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्टों में कहा गया है कि पास ही एक देसी बम पाया गया है। कथित तौर पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध पैकेटों को नष्ट कर दिया।

संघीय जांच ब्यूरो ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अन्य बम तो नहीं है।

यह हमला शुगर बाउल के आयोजन से कुछ घंटे पहले हुआ। शुगर बाउल एक वार्षिक कॉलेज फुटबॉल खेल है, जिसमें नए साल के दिन भारी भीड़ और बड़ी संख्या में टेलीविजन दर्शक जुटते हैं। इससे भय और बढ़ गया है। बॉर्बन स्ट्रीट अमेरिका के उन स्थानों में से एक है, जहां बड़े पैमाने पर नववर्ष समारोह आयोजित किए जाते हैं और यह वार्षिक मार्डी ग्रास परेड के लिए प्रसिद्ध है। यह आतंकवादी हमला राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के अंतिम दिनों में और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने से तीन सप्ताह पहले हुआ है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि एफबीआई और होमलैंड सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाइडेन को घटना की जानकारी दी है। राष्ट्रपति ने मेयर कैंट्रेल को फोन करके पूर्ण संघीय समर्थन आश्वासन दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि एफबीआई इस भयावह घटना की जांच का नेतृत्व कर रही है और इस घटना की जांच आतंकवाद के कृत्य के रूप में कर रही है। संघीय, राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​जल्द से जल्द घटना की तह तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जो केवल छुट्टी मनाने की कोशिश कर रहे थे। किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं, अमेरिका के अन्य स्थानों पर नववर्ष का जश्न बिना किसी अप्रिय घटना के सम्पन्न हो गया। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में न्यू ईयर बॉल ड्रॉप के अवसर पर, भारी सुरक्षा के बीच, बेमौसम बारिश में भीगते हुए, स्थानीय और पर्यटकों सहित लाखों लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े जश्न का आनंद उठाया। न्यूयॉर्क के अलावा वाशिंगटन, शिकागो समेत अन्य स्थानों पर भी नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख