ताज़ा खबरें
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

झज्जर: जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह दादरी और भिवानी में दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया। बसाई रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को भी आग लगा दिया है। हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत और 78 के ज़ख्मी होने की ख़बर है। राज्य के चार ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है जबकि गुड़गांव समेत 9 ज़िलों में धारा 144 लगा हुआ है। सबसे बुरे हालात झज्जर, रोहतक और कैथल में हैं जहां उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों, शोरूम, मल्टीप्लेक्स में आग और लूटपाट की खबर आ रही है। यहीं नहीं आंदोलनकारियों ने कई जगहों पर सड़क पर जाम लगा दिया है। आंदोलन की आग दिल्ली पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी खत्म हो गया। सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, जाटों ने मुनक नहर को बंद कर दिया है, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

सेना की तैनाती में भी इसकी वजह से दिक्कतें आ रही हैं लेकिन जहां भी इस तरह के हालात हैं वहां हेलीकॉप्टर की मदद से सेना को तैनात किया जा रहा है। साथ ही फंसे गए लोगों को भी हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 150 सेना के जवानों को 15 हज़ार लोगों की भीड़ का सामना करना पड़ रहा था। रोहतक और सोनीपात में हालात पर काबू पाने के लिए आईआरबी और एचएपी की 15 कंपनियां,अर्धसैनिक बलों की 3 कंपनियां और सेना की दो टुकड़ियां पहले ही तैनात की जी चुकी हैं। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि 154 एफआईआर दर्ज की गई हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। शनिवार की सुबह जाट आरक्षण आंदोलन की चिंगारी से रोहतक-गोहाना के बीच टोल प्लाज़ा और दुकानें, जींद में तहसील कंपाउन्ड, कैथल में बस अड्डा और सोनीपत में एक होटल जल गए। जींद में रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क यातायात को पूरी तरह से ठप्प कर दिया। रेवाड़ी, गुड़गांव और जींद में रेल पटरियों पर धरना से दिल्ली-फिरोजपुर, दिल्ली-जयपुर मार्ग बाधित हो गया है। दिल्ली अंबाला और दिल्ली बठिंडा रूट पहले से ही जाम है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की वजह से पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर का संपर्क दिल्ली से कट गया और हज़ारों मुसाफिर परेशान हुए। खट्टर सरकार बार-बार शांति की अपील कर रही है और जाटों की उन मांगो को मानने की बात कर रही है जो संविधान के दायरे में है। लेकिन जाति आरक्षण समिति ने साफ कर दिया है कि सिर्फ आश्वासन देने से आंदोलन वापस नहीं होगा। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर कुछ जाट नेताओं की बैठक हुई। जहां हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जारी हिंसा पर चर्चा हुई। बैठक से निकलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शाम तक इस मामले पर एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की बात कही है, जो इस पूरे मामले को देखेगी। बीजेपी ने आंदोलनकारियों से आगे आकर बात करने की अपील की तो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि वह और उनके साथी शांति कायम करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख