ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

रोहतक: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। झज्जर में शनिवार शाम को हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने बताया कि जिले में तैनात की गई सेना की टुकड़ी ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए गोलियां चलाईं। कैथल में भी एक शख्स की मौत हुई है। रोहतक और झज्जर जिले में 14 जख्मी लोगों को इलाज के लिए लाया गया। हिंसा भड़कने के बाद हिसार और हांसी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। सबसे खराब हालात रोहतक में हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने आने-जाने के सब रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं। शुक्रवार को रोहतक में हुई हिंसा में कई पेट्रोल पम्प, मॉल, कम्युनिटी हॉल और दुकानों को लूटा गया, आग लगा दी गई। सिंधू टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रकों में आग लगा दी। राज्य के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। रेवाड़ी में आंदोलनकारियों ने रेल पटरियों पर अवरोध खड़े कर दिए हैं इससे दिल्ली और जयपुर जाने वाली रेलगाड़ियों पर ब्रेक लग गया है।

सोनीपत में आंदोलनकारियों ने आने जाने वाली सभी सड़कों को जाम कर रखा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जाट आरक्षण के आंदोलनकारियों से अपील की है कि वह तथ्यों के साथ आगे आएं ताकि आरक्षण पर कुछ ठोस बात निकलकर सामने आए। सिंह ने राजनीतिक पार्टियों से भी अपील की है कि वह इस प्रक्रिया में योगदान दें। केंद्रीय मंत्री ने मौजूदा अराजक स्थिति से निपटने के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा भी की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाट आरक्षण पर प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारियों ने टिकरी बॉर्डर पर ट्रकों में आग भी लगा दी। दिल्ली-सोनीपत सीमा पर नेशनल हाईवे 1 को ब्लॉक कर दिया गया, जो राजधानी को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से जोड़ता है। जाट आरक्षण आंदोलन का असर अब दिल्ली पर पड़ने लगा है। उपद्रवियों ने मुनक नहर को बंद कर दिया है, इसके चलते पूरी दिल्ली में तकरीबन साठ फीसदी पानी की किल्लत होने की आशंका है। यही नहीं बाहर से आने वाले दूध, सब्जी पर भी इस आंदोलन का असर पड़ने की संभावना है। आंदोलन की वजह से रेलवे को अब तक 200 करोड़ का नुकसान हो चुका है और तकरीबन 600 मुसाफिर और मालगाड़ियों पर असर पड़ा है। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि डेढ सौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जुलाना, डिंगल समेत चार रेलवे स्टेशन को जलाया गया है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू और पंजाब का रूट पूरी तरह ठप है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें रविवार सुबह दस बजे तक के लिए रद्द कर दी गई है। बीजेपी ने आंदोलकारियों से आगे आकर बात करने की अपील की तो कांग्रेस ने भी लोगों से आपसी भाईचारे को बहाल कर शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि वो और उनके साथी शांति कायम करने के लिये भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रोहतक में जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने रास्तों को ब्लॉक किया हुआ है और इसी वजह से सेना को नीचे उतरने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा। शुक्रवार को हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के स्कूल इंडस पब्लिक स्कूल में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी, वहीं कैथल में बीजेपी के सांसद राज कुमार सैनी के घर पर पथराव किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख