ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर कर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उस अर्जी को चुनौती दी जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने की मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट 11 मार्च को करेगा सुनवाई

एडीआर ने चुनावी बॉन्ड मामले में भारतीय स्टेट बैंक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अवमानना याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने एनजीओ का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील प्रशांत भूषण से ई-मेल भेजने को कहा और 11 मार्च को अवमानना याचिका सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से अदालत में पेश हुए वकील प्रशांत भूषण की इस दलील पर गौर किया कि वह मामले में अवमानना की कार्यवाही शुरू करना चाहते हैं।

नई दिल्ली: किसानों के आज के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।

किसान आंदोलन अभी थमा नहीं है, देशभर के किसान एक बार फिर से आज दिल्ली कूच को तैयार हैं। शंभू बॉर्डर पर पिछले काफी दिनों से डेरा डाले बैठे किसान भी आज जंतर-मंतर की तरफ जाने की कोशिश करेंगे।

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है। राजधानी के सभी बॉर्डर्स पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। दिल्ली में कई जगहों पर धारा-144 भी लागू कर दी गई है। किसी को कोई प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं है।

किसानों ने एलान किया था कि बुधवार को विरोध-प्रदर्शन जताने के लिए वह एक बार फिर दिल्ली पहुंचेंगे। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठनों- किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 3 मार्च को देशभर के किसानों से बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।

नई दिल्ली: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान नेताओं ने प्रदर्शन की आगे की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि कल यानि बुधवार को किसान दिल्ली स्थित जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि इस दौरान उनके साथ कई राज्यों के किसान जंतर मंतर जाएंगे।

किसान आंदोलन की आगे की रणनीति बताने के साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि देश में जो लूट हो रही है उसको बचाने के लिए किसान लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है। जनता को हमारे लिए सरकार से सवाल करना चाहिए।'

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कल यानि बुधवार को किसानों का जंतर मंतर कूच का कार्यक्रम जरूर होगा और ये कार्यक्रम सफल भी जरूर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है।

नई दिल्‍ली: दुनिया भर में सोशल मीडिया इस्‍तेमाल करने वाले हजारों यूजर्स को मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के ठप होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। मेटा अकाउंट के क्रैश होने से फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गए। अब लोगों को फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के हैक होने का डर सता रहा है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम डाउन हो गया। इससे जुड़े कई ट्वीट्स यूजर ने एक्‍स अकाउंट पर किए हैं। इसमें कहा गया है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रही है और न ही वह कुछ कर पा रहे हैं। यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि व्हाट्सएप पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। 

फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन को लेकर मेटा की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख