ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): नीट पेपर लीक मामले पर आज दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत से पहले नीट को लेकर चर्चा की मांग की है। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह चर्चा परंपरा के अनुसार और शालीनता बनाए रखते हुए होनी चाहिए। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

'समस्या एनटीए और यूजीसी में है': जयराम रमेश

धर्मेंद प्रधान के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आपने (धर्मेंद्र प्रधान) पहले कहा थी कि यह कोई घोटाला नहीं है। दरअसल, समस्या एनटीए और यूजीसी में है। आज भी एनटीए और यूजीसी के चेयरमैन कौन हैं देखिए। जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियां देने के लिए चार साल पहले नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनटीए) बनायी। लेकिन आजतक एनटीए द्वारा एक नौकरी नहीं दी गई।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। लगातार कई घंटों तक हुई बारिश के चलते तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच राजधानी में भारी बारिश के तुरंत बाद, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की घोषणा कर दी।आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

दिल्ली में जगह-जगह जलभराव

इससे पहले दिन में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया। राजधानी का मिंटो ब्रिज भी भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गया। यह तब हुआ जब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसे राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाले हॉट स्पॉट की अपनी सूची से हटा दिया था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ घायल हुए। फिलहाल कई उड़ानों को रद्द किया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी निरीक्षण किया है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईजीआई हवाईअड्डे हुए हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार की इस हादसे ने पोल खोल दी है। उन्होंने कहा ताश के पत्तों की तरह ढही आईजीआई हवाईअड्डे के टी-1 की छत के लिए बीजेपी सरकार को आपराधिक लापरवाही का जिम्मेदार बताया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया पलटवार

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत के गिरने के बाद शुरू हुए राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि यह संरचना 2009 में हुई थी।

नई दिल्ली(जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के अन्य घटक दलों ने आज संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाया। लोकसभा में नीट पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। उधर, राज्यसभा में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की तो एनडीए के सहयोगी और पूर्व पीएम देवगौड़ा ने ही नीट का मुद्दा उठा दिया। इससे पहले आज इस मुद्दे पर हंगामें के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गयी थी।।

विपक्ष नीट यूजी पर चर्चा की कर रहा है मांग

सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सदस्यों ने राज्यसभा में 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा एवं सरकार से जवाब की मांग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख