ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (6 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट करते हुए संसद के आगामी बजट सत्र का एलान किया है। किरेन रिजिजू ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद में बजट सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी है।

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बार बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा। बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं, रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में 23 जुलाई को बजट पेश होगा.

फरवरी में पेश हुआ था अंतरिम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था, क्योंकि यह आम चुनाव का साल था। वह लगातार सातवां बजट पेश करेंगी, ऐसा करने वाली वह इतिहास की पहली वित्त मंत्री होंगी। ऐसे उम्मीद जताई जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2025 का बजट पेश करेंगी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (05 जुलाई) को एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और दोहराया कि अजय कुमार के परिवार को आज तक सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है। उनकी ये टिप्पणी अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) की ओर से 3 जुलाई को बयान जारी करने के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अजय कुमार के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

अग्निवीर अजय के परिवार को सिर्फ बीमें का पैसा मिला: राहुल

अग्निवीर अजय अजय कुमार को मुआवजा दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। ‘मुआवजा’ और ‘बीमा’ में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो: आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आप संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के बाद संजय सिंह पर पार्टी की जिम्मेदारी भी है। वह पार्टी के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं।

संसदीय दल के अध्यक्ष की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक सांसदों की टीम का नेतृत्व और प्रबंधन करना होता है, जिसमें पार्टी नेतृत्व और सांसदों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाना होता है। जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी के उद्देश्यों और रणनीतियों के बारे में सभी एकमत हों। संसदीय दल का अध्यक्ष पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों, सरकारी अधिकारियों और संसदीय समितियों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में भी काम करता है।

राज्यसभा में उठाया था केजरीवाल की गिरफ्तारी की मुद्दा

संजय सिंह पहली बार 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और इस साल फिर चुने गए हैं। संसद के विशेष सत्र के दौरान सिंह ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया था।

नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा समिति (आईएमए) के प्रमुख डॉ. आर वी अशोकन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। दरअसल, अशोकन ने एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई एक टिप्पणी पर एक बयान दिया था। इस मामले में आईएमए भी एक पक्ष था। अब अशोकन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। आईएमए अध्यक्ष आर वी अशोकन ने पंतजलि आयुर्वेद वाले मामले में एक साक्षात्कार के दौरान सर्वोच्च अदालत को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी।

आएएमए अध्यक्ष अशोकन ने जारी किया माफीनामा

चिकित्सक संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘आईएमए के राष्ट्रीय अध्यठक्ष जॉ आर वी अशोकन ने अपना माफीनामा जारी किया है। इसमें अशोकन ने सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी के संबंध में पत्रकारों को दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है।’ बयान में आर वी अशोकन ने शीर्ष अदालत के 23 मई के आदेश का जिक्र किया है। इस दौरान शीर्ष अदालत में पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुनवाई चल रही थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए को भी अपने संस्थान पर ध्यान देने की बात कही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख