ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में 70,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह भर्ती सरकारी विभागों और संगठनों में हुई है। पीएम ने इस मौके पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। ये आपके परिश्रम का परिणाम है।

पीएम ने नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा, युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। उनके लिए यह यादगार दिन है, लेकिन इसके साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिन है, क्योंकिं 1947 में आज के ही दिन (22 जुलाई) तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है। आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा।

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने के मिला। इस बीच आज लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने फिर हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक स्थगित हुई थी।

कल संसद में हंगामे की वजह से मणिपुर हिंसा और केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा नहीं हो पाई। आज जब संसद में कार्यवाही शुरू हुई को फिर तेज हंगामा हुआ। आज फिर दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर बहस देखने को मिल रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर हिंसा पर संसद में हो रहे हंगामे को लेकर कहा कि कुछ दल चर्चा नहीं होने देना चाहते हैं। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो।

मणिपुर हिंसा पर संसद में हो रहे हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नारेबाजी से समस्या हल नहीं होगी।

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया, जिसमें आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया गया था। इस मामले में सूरत अदालत ने 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। मामले की सुनवाई 4 अगस्‍त को होगी। राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने 18 जुलाई को मामले का उल्लेख किया था और याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था, जिसके बाद सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी।

राहुल गांधी ने अपनी याचिका में कहा है कि यदि सात जुलाई के आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे ‘स्वतंत्र भाषण, स्वतंत्र अभिव्यक्ति, स्वतंत्र विचार और स्वतंत्र वक्तव्य' का दम घुट जाएगा। राहुल गांधी ने 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि "सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही क्यों होता है?"

नई दिल्ली: आज से संसद में शुरु हुए मानसूत्र के पहले ही दिन मणिपुर मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। जिसके चलते दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई। अब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। एक ओर सरकार का दावा है कि वह मणिपुर को लेकर हर तरह की चर्चा को तैयार है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मणिपुर एक संवेदनशील विषय है। गृह मंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे। स्पीकर को तारीख तय करने दीजिए हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

वहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें नंगा कर घुमाया जा रहा है। पीएम मोदी चुप हैं और वह बाहर बयान दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर लोगों से बात की और हमारी पार्टी ने मणिपुर का दौरा किया है, हम हिंसा और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख