ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली : पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को एनआईए ने क्लीन चिट दे दी जब लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच में उनके खिलाफ कुछ भी प्रतिकूल नहीं पाया गया। पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में एनआईए सिंह से पूछताछ कर रही थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एसपी रैंक के अधिकारी सिंह से कई दौर की पूछताछ के अलावा उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच की गई। वह पिछले एक पखवाड़े से पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय में उपस्थित हो रहे थे। सिंह के अमृतसर स्थित निवास स्थान समेत विभिन्न स्थानों की तलाशी में उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला और जो दस्तावेज बरामद किए गए वो उसके खिलाफ कुछ भी अभियोगात्मक नहीं दर्शाते हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि क्या पठानकोट और गुरुदासपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में चल रहे ड्रग रैकेट में उसकी कोई भूमिका थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सूखे का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश में महोबा के दौरे पर हैं। राहुल सुबह साढ़े 10 बजे महोबा के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सूखे के हालात का जायजा लेने के लिए महोबा के पावा चौराहे से 7 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। पदयात्रा करते हुए वे महोबा के सूपा गांव पहुंचेंगे। सूपा गांव और लालपुर सूखे की मार से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां राहुल गांधी महिला चौपाल के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष लालपुर गांव में किसानों के साथ पंचायत करेंगे। इसके बाद शाम को वे दिल्ली वापस आने के लिए रवाना हो जाएंगे।

गुड़गांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की एक दिवसीय यात्रा से पहले अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने हरियाणा पुलिस से गुड़गांव, फरीदाबाद और आस-पास के अन्य जिलों की अपराध की स्थिति रिपोर्ट सौंपने को कहा है ताकि उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। दोनों नेताओं को 25 जनवरी को गुड़गांव-फरीदाबाद एक्सप्रेस वे पर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी में अंतरिम सचिवालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। चूंकि फ्रांस अमेरिका का मित्र देश है इसलिए सीआईए ओलांद की यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों में खुद को शामिल कर रहा है। गौरतलब है कि इस गणतंत्र दिवस फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के मुख्य अतिथि होने की वजह से आईएस और अलकायदा से खतरा और बढ़ गया है।

नई दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) प्रारंभिक संरक्षण उपायों और डिजिटलीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलों को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध करा रहा है। नेताजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री इन फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे। इसमें कहा गया है कि इस पहल से इन फाइलों को सुलभ कराए जाने के लिए ‘लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग’ पूरी होगी। साथ ही विद्वानों को नेताजी पर आगे और शोध करने में भी मदद मिलेगी। राष्ट्रीय अभिलेखागार की योजना हर महीने नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख