ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान समेत 13 समझौते किए गए है। इस सिलसिले में भारत और फ्रांस के बीच एमओयू साइन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील को लेकर सहमति बन गई है। राफेल डील के आर्थिक पहलुओं को छोड़कर बाकी मुद्दों पर दोनों देश सहमत हो गए हैं। सौर उर्जा, न्यूकिल्यर पावर और पर्यावरण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद की शिखर बैठक लगभग दो घंटे चली। इसके बाद दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया। भारत और फ्रांस ने आज 36 फ्रांसिसी लड़ाकू विमान ‘राफेल’ की ब्रिकी के संबंध में अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये लेकिन इससे जुड़े कुछ वित्तीय आयामों के चलते अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सका ।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित करने के लिए पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की, जिसके अनुसार दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने इस वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज़ समूह के संस्थापक धीरूभाई सहित कुल 10 हस्तियों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से नवाज़े जाने की घोषणा की है, जिनमें दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत, 'आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, मीडिया कारोबारी रामोजी राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वीके आत्रे, कैंसर विशेषज्ञ और अडयार कैंसर संस्थान के प्रमुख डॉ वी शांता, जानी-मानी भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संभवत: संसद में लंबित जीएसटी विधेयक के संदर्भ में विधि निर्माताओं और सरकार से कहा कि आर्थिक सुधारों और प्रगतिशील विधानों को सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है और इसके लिए निर्णय लेने का प्रमुख तरीका सामंजस्य, सहयोग और सर्वसम्मति बनाने की भावना पर आधारित होना चाहिए। प्रणब ने 67वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में आगाह किया कि निर्णय और कार्यान्वयन में विलंब से विकास की प्रक्रिया का ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘विकास की शक्तिओं को मजबूत बनाने के लिए हमें सुधारों और प्रगतिशील विधान की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित करना विधि निर्माताओं का परम कर्तव्य है कि पूरे विचार विमर्श और परिचर्चा के बाद ऐसा विधान लागू किया जाए। सामंजस्य, सहयोग और सर्वसम्मति की भावना निर्णय लेने का प्रमुख तारीका होना चाहिए। निर्णय और कार्यान्वयन में विलंब से विकास प्रक्रिया का ही नुकसान होगा।’

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद का भारत के तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत ओलांद ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर खुश हैं। प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में ओलांद का स्वागत किया, जिसके बाद उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत उनके कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद ओलांद ने कहा, ' आईएसआईएस की धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं, हम सब मिलकर आतंकवाद का सामना करेंगे।' इससे पहले राष्ट्रपति ओलांद सोमवार सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख