ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने 2015 के ड्रग्स मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस के बीच टकराव होने की खबरें सामने आने लगीं। दोनों ही दल विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं, अब इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया अलायंस के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इंडिया अलायंस के प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर भी बात की।

दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया है। मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है। इस बारे में पंजाब पुलिस ही बता पाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने नशे के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। मैं किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। लेकिन नशे को खत्म करने के लिए हम लोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीएसपी सांसद दानिश अली और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। गुरुवार (28 सितंबर) को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

चंद्रयान-3 की सफलता मसले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसकी चौतरफा आलोचना हुई थी।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी और विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने दानिश अली के प्रति एकजुटता दिखाई।

साथ ही बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग उठाई। वहीं बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

नई दिल्ली: भारत में हरित क्रांति (ग्रीन रेवोल्यूशन) के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली। स्वामीनाथन को भारत के एक लोकप्रिय वैज्ञानिक के तौर पर जाना जाता था।

कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का अगुआ माना जाता है। वे पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सबसे पहले गेहूं की एक बेहतरीन किस्म को पहचाना और स्वीकार किया। इसके कारण भारत में गेहूं उत्पादन में भारी वृद्धि हुई। स्वामीनाथन को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, इनमें पद्मश्री (1967), पद्मभूषण (1972), पद्मविभूषण (1989), मैग्सेसे पुरस्कार (1971) और विश्व खाद्य पुरस्कार (1987) महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने किसानों के हालात सुधारने और कृषि को बढ़ावा देने के लिए सिफारिशें की थीं, लेकिन अब तक उनकी ये सिफारिशें लागू नहीं की गई हैं। हालांकि सरकारों का कहना है कि उन्होंने आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है, लेकिन सच्चाई तो यही है कि अभी तक इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है।

नई दिल्ली: संसद के विषेश सत्र में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी सासंद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी से नवाजा है। दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को विवादों के बीच बीजेपी ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसपर विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी की आलोचना की है।

सबका साथ, सबका विकास ये सब है इनका बकवास: जयराम

टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने भी बीजेपी को घएरते हुए एक्स पर कहा कि उन्हें पता था ये होगा। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए "इनाम" दिया है। बीजेपी एक कारण बताओ सांसद को नई भूमिका कैसे दे देती है? नरेंद्र मोदी जी, क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा है, आपकी प्रेम यात्रा है?" एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- ये सब है इनका बकवास।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख