ताज़ा खबरें

नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही। फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। दूसरा झटका दोपहर 2.53 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही।

उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नई दिल्‍ली: बिहार जातिगत गणना के आंकड़े सार्वजनिक करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता ने डेटा को सार्वजनिक करने पर जताई आपत्ति जताई है। श‍िकायत में कहा गया है कि इस मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के दौरान डेटा कैसे जारी किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में जल्‍द सुनवाई की मांग की गई है। कोर्ट ने तय किया है कि इस मामले में 6 अक्‍टूबर को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले पर अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट जातिगत गणना के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इस मामले में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई कर रही है। हालांकि, बेंच ने पहले ही गणना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। साथ ही डेटा सार्वजनिक करने पर भी कोई रोक नहीं लगाई थी। हालांकि, इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने जातिगत गणना की इजाजत दे थी, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गईं।

नई दिल्ली: चीन से फंडिंग विवाद के बीच न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की है और कई लोगों से पूछताछ चल रही है। कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है। ये छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है। रेड के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किए हैं। पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हार्ड डिस्क डेटा भी लिया है। न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी पहले भी रेड मार चुकी है। ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी पत्रकारों के ठिकानों पर तलाशी ले रहे है। हालांकि अब तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है। ईडी इससे पहले न्यज पोर्टल के खिलाफ मामला दर्द कर उसकी फंडिंग की जांच कर चुकी है।

नई दिल्ली: बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जातिगत जनगणना की रिपोर्ट समर्थन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है।

राहुल गांधी बोले- 'जितनी आबादी, उतना हक'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी+ एससी+ एसटी 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5 फीसदी बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। जितनी आबादी, उतना हक ये हमारा प्रण है।

बता दें कि बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख