ताज़ा खबरें

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में एक बार फिर लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्‍ली में दीवाली से पहले हुई बारिश के बार वायु की गुणवत्‍ता में कुछ सुधार देखने को मिला था। लेकिन दीवाली के बाद हालत फिर वही हो गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार की सुबह एक्‍यूआई 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। आज आरके पुरम में एक्‍यूआई 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है।

बारिश से मिली राहत, पटाखों के धुएं में हुई स्वाहा

दरअसल, दिल्ली को बारिश के कारण वायु प्रदूषण से जो राहत मिली थी, वो रविवार की रात दीवाली के अवसर पर कथित तौर पर प्रतिबंध के बावजूद फटाखे फोड़ने से स्वाहा हो गई। दीवाली के बाद सोमवार को दिल्ली की सुबह धुंए की परत के बीच हुई और वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया। गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी ‘आईक्यूएयर' के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच की दरार खुलकर सामने आने लगी है, जिससे साफ हो गया है कि विपक्ष के आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस के जातीय जनगणना की मांग के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने सत्ता में रहते हुए जातीय जनगणना क्यों नहीं की। अखिलेश यादव की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी मोर्चे में शामिल दोनों पार्टियों के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।

राहुल गांधी की जातीय जनगणना की मांग और एक्स-रे वाली टिप्पणी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपनी दोषपूर्ण नीतियों की वजह से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सपा नेता ने मध्य प्रदेश के सतना में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को एक रैली में कहा था कि जातीय जनगणना एक एक्स-रे की तरह होगी। जो कि विभिन्न समुदायों का पूरा विवरण देगीं। राहुल के इस बयान पर अखिलेश ने कहा है कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब उसने एक्स-रे नहीं करवाया।

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था, लेकिन बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली थी। वह रविवार (12 नवंबर) की रात दिवाली के अवसर पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़ने से स्वाहा हो गई। दिवाली के बाद सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली की सुबह धुंए की परत से हुई और वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया। वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी 'आईक्यूएआईआर' के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।

मुंबई और कोलकाता पांचवें और छठे स्थान पर

इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची शहरों का स्थान था। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

दिल्ली में रविवार को दिवाली के दिन आठ वर्षों में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी। इस दौरान 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआर) शाम चार बजे 218 दर्ज किया गया था।

कोलकाता: रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को उनकी पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मोइत्रा को कृष्णानगर (नदिया नॉर्थ) जिले का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ के खिलाफ पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट 10 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेज दी है। अब स्पीकर इस मामले में आगे क्या एक्शन हो, इसका फैसला लेंगे।

नियुक्ति के लिए ममता दीदी का धन्यवाद: महुआ बनर्जी

टीएमसी सांसद महुआ बनर्जी ने इस नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया है। महुआ बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद। मैं कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख