ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन की बैठक को लेकर अभी तक कोई औपचारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों के भीतर-भीतर इस गठबंधन की बैठक हो सकती है। इस गठबंधन से जुड़े शीर्ष नेताओं ने इस ओर इशारा भी किया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की अगली बैठक का एजेंडा सीट शेयरिंग हो सकता है। इस बैठक के दौरान इस गठबंधन में सभी दल आगामी चुनाव में किस राज्य में कितने प्रत्याशी मैदान में उतार सकते हैं, इस पर भी चर्चा संभव है।

पिछले हफ्ते होनी थी बैठक

सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने बीच चल रहे गतिरोध को भी दूर कर लिया है। इस गठबंधन की अगली बैठक कुछ दिन पहले ही होने वाली थी। लेकिन उस दौरान कहा गया कि अगर अभी बैठक हुई तो इसमें ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। इस वजह से उस दौरान इंडिया गठबंधन की यह बैठक नहीं हो पाई थी।

पिछले हफ्ते होने वाली 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं की पिछली बैठक को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने संकेत दिया था कि वे इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं। दरअसल, बैठक चुनाव परिणाम वाले दिन बुलाई गई थी और केवल तीन दिन पहले तारीख तय की गई थी। इससे देश की सबसे पुरानी पार्टी को अपनी कमियों का आकलन करने और हार का कारण जानने का समय नहीं मिला। पार्टी के लिए एकमात्र आशा की किरण तेलंगाना में कांग्रेस की जीत थी।

आम चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी मोर्चे 'इंडिया' को अक्सर क्षेत्रीय दलों द्वारा आंतरिक शिकायतों पर सवालों का सामना करना पड़ा है, जो अपने दम पर चुनाव लड़ने पर जोर दे रही थी। लेकिन पिछले दिनों पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम ने कांग्रेस के तेवर कुछ ढीले किये हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के नेता इस बैठक में शामिल होंगे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख