ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद में बुधवार (13 दिसंबर) को हुई सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बुलाई गई बैठक में कई अहम खुलासे हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया कि कई विपक्षी नेताओं ने मीटिंग में सुरक्षा प्रोटोकॉल की कई कमियों के बारे में बताया।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा कक्ष में कूदने वाले दो आरोपियों मनोरंजन डी और सागर शर्मा के पास 45 मिनट की अवधि वाले पास थे, लेकिन वे नियमों का उल्लंघन करते हुए करीब दो घंटे तक दर्शक दीर्घा में रहे।

10 साल से अधिक समय से नहीं हुई कोई नई भर्ती: सूत्र   

सूत्रों ने कहा कि विशेष निदेशक (सुरक्षा) से लेकर सुरक्षा सहायक ग्रेड- द्वितीय तक के सुरक्षा अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 301 है, जबकि कार्यरत 176 हैं और 125 पद रिक्त हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा सहायक ग्रेड- द्वितीय में स्वीकृत 72 पदों के मुकाबले, मौजूदा संख्या नौ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सहायक ग्रेड- प्रथम के अधिकारियों की मौजूदा संख्या 24 है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 69 है।

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन 13 दिसंबर (बुधवार) को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान आज दोपहर 1 बजे दो युवक विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए। वे सदन की बेंच पर कूदने लगे और सदन में पीले रंग का धुआं फैला दिया। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और मार्शलों को सौंप दिया। दोनों युवक सांसद के विजिटर्स पास पर लोकसभा की कार्यवाही देखने आए थे।

इस बीच बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने दावा किया कि सदन में कूदने-फांदने और धुआं छोड़ने वाले युवक बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से विजिटर्स पास लेकर आए थे। प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसुरु सीट से सांसद हैं। वहीं, संसद भवन के बाहर से भी स्मोक कैन के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।

दानिश अली ने मीडिया से कहा, "संसद पर हमले के बाद बरामद किए गए विजिटर्स पास में से कम से कम एक पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के ऑफिस से जारी किया गया था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और ऐसे में लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी। इस दौरान इन लोगों ने स्मोक कैंडल जलाई जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुंआ-धुआं नजर आने लगा। हालांकि बाद में इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

कूदने वाले शख्स को दो सांसदों ने पकड़ा

दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है, वहीं दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ये लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे। जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई। इन दो विजिटर्स का मैसूर के सांसद का रेफरी पास बना हुआ था। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंची है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। सांसद मनोज कोटक और मलुक नागर ने इन दोनों युवकों को पकड़ा था, उसके बाद सुरक्षा कर्मी ने उन पर काबू पाया।

नई दिल्ली: लोकसभा से निष्कासन के मामले में महुआ मोइत्रा को फिलहाल सुनवाई की कोई तारीख नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई की मांग पर सीजेआई के पास जाने को कहा है। जस्टिस एसके कौल ने कहा, सीजेआई से अनुरोध करें। सीजेआई ही जल्द सुनवाई पर फैसला लेंगे। इस चरण में मैं फैसला नहीं लेना चाहता (शुक्रवार उनका आखिरी कार्यदिवस है)। सिंघवी ने महुआ मोइत्रा की याचिका को कल या परसों सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था।

बता दें कि महुआ के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जल्द सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि चीफ जस्टिस आपकी मांग पर विचार करेंगे। बेंच ने सीजेआई की बेंच में अपनी मांग रखने को कहा है। रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में शुक्रवार (8 दिसंबर) को महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर वोटिंग कराई, जो ध्वनिमत से पास हो गया। लोकसभा से निष्कासन के बाद महुआ ने कहा कि एथिक्स कमेटी ने मुझे झुकाने के लिए बनाई गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख