ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब उन्होंने पश्चिमी देशों में अभिनय के अवसर तलाशने शुरू किये तो उनकी एकमात्र चिंता थी कि वह हॉलीवुड में अपने लिए नाम बना पाएंगी या नहीं। 34 वर्षीय प्रियंका को अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ की भूमिका के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली। उसके बाद से वह अमेरिका में विभिन्न लोकप्रिय टॉक शो में दिखाई दे चुकी हैं, दो पत्रिकाओं के कवर पेज पर जगह पा चुकी हैं, पुरस्कार समारोहों में रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं और निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिये गये व्हाइट हाउस कॉरसपोंडेंट्स रात्रिभोज में भी उपस्थित थीं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘एक भारतीय अभिनेत्री के तौर पर अमेरिका में मेरी चिंता थी कि क्या वैश्विक मनोरंजन उद्योग भारतीय अदाकार को शीर्ष भूमिका में देखने के लिए तैयार होगा या नहीं। क्योंकि हमने पहले ऐसा नहीं देखा था, भले ही टीवी हो या सिनेमा। मुझे फिक्र थी क्योंकि किसी भारतीय अभिनेत्री के साथ पहले ऐसा नहीं हुआ था।’ प्रियंका के मुताबिक, ‘लेकिन मुझे अद्भुत सत्कार मिला। मुझे बहुत प्यार मिला।’ साल 2000 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद फिल्म जगत में आने वाली प्रियंका ने ऐतराज, फैशन, बर्फी, मैरीकॉम और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री का कहना है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान करण ने उनको कभी-कभार गलत तरीके से छुआ। हैरानी की बात यह है कि अनुष्का ने यह खुलासा 'कॉफी विद करण' शो में किया और यह भी कहा कि वे करण के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट का केस भी दर्ज कराने जा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण ने जब अनुष्का के इन आरोपों पर सफाई दी तो अनुष्का ने करण पर एक और अदाकारा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। अनुष्का ने कहा कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी के दौरान करण ने जैकलीन फर्नांडीज को भी गलत तरीके से छुआ था। जब बहस बढ़ने लगी तो बचाव के लिए शो में मौजूद कैटरीना आगे आई। हालांकि शो में मौजूद अनुष्का के साथ कैटरीना ने करण का साथ दिया और अनुष्का से कहा कि हो सकता है तुम्हें ऐसा लगा हो। कैटरीना ने कहा कि इस लड़ाई को हमें किसी और दिन के लिए टाल देना चाहिए क्योंकि वह दोनों से प्यार करती हैं और नहीं चाहती कि दोनों के साथ कुछ बुरा हो।

मुंबई: अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता राजेश खन्ना के 74वें जन्मदिन पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।41 वर्षीय ट्विंकल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ अपनी एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की है। ट्विंकल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं एक चमकते चम्मच के पीछे अपने प्रतिबिंब में आपको देखती हूं, मेरी बहन की भाव-भंगिमाओं में, मेरे बेटे की भौहों के मेहराब में, मैं अब भी आपको देखती हूं।’ राजेश खन्ना का कैंसर से जूझने के बाद 2012 में निधन हो गया था। उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने 1969 से 1971 तक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं, जो रिकॉर्ड अब भी नहीं टूटा है।

 

दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज 51 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ पनवेल वाले अपने फार्म हाउस पर मनाया और इसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की। सलमान ने कल देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने भांजे आहिल के साथ केक काटते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी नजर आ रहे हैं। सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। बॉलीवुड के इस ‘दबंग’ खान की निजी जिंदगी और करियर दोनों ही उतार चढ़ाव भरा रहा है। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की था। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनकी 90 के दशक की लोकप्रिय और सफल फिल्मों में शुमार हैं। इसके बाद कुछ समय तक सलमान निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के चलते अपनी फिल्मों से अधिक अपने कानूनी मामलों और प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में रहे। 2009 में बोनी कपूर की फिल्म ‘वॉन्टेड’ से उनके फिल्मी करियर ने एक बार फिर ऐसी उड़ान भरी कि ‘दबंग’ से लेकर ‘किक’ ‘दबंग2’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ तक उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। बड़े पर्दे के साथ ही सलमान का जलवा छोटे पर्दे पर भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। ’10 का दम’ के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले सलमान आज छोटे पर्दे के ‘बिग बॉस’ के तौर पर पहचाने जाते हैं। सलमान का अपना एक एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ है जो तमाम सामाजिक काम करने के साथ ही एक ब्रैंड के रूप में पहचाना जाता है। बाजार में ‘बीइंग ह्यूमन’ के कपड़े सहित अन्य कई प्रोडक्ट मौजूद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख